बीपीएल में कथित भ्रष्टाचार पर आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट ने जतायी निराशा

Updated: Mon, Feb 02 2015 10:50 IST
()

दुबई/नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में हुए कथित भ्रष्टाचार पर निराशा जतायी है। आईसीसी ने बयान में कहा कि आईसीसी और बीसीबी जांच के परिणामों से हैरान और निश्चित तौर पर निराश हैं। दोनों संगठनों को अब पंचाट की विस्तत लिखित रिपोर्ट का इंतजार है। इस बीच आईसीसी या बीसीबी की तरफ से कोई अन्य बयान जारी नहीं किया जाएगा।

बता दें कि इस मामले की जांच कर रहे पंचाट ने पाया कि ढाका ग्लैडिएटर्स का एक मालिक इस टी20 लीग के 2013 के टूर्नामेंट में मैचों को फिक्स करने में शामिल था। ढाका ग्लैडिएटर्स के शिहाब जिशान चौधरी को दोषी पाया गया है जबकि केंट के ऑलराउंडर डेरेन स्टीवन्स सहित छह अन्य को पंचाट ने दोषी नहीं पाया।

गौरतलब है कि मैच और स्पॉट फिक्सिंग का यह मामला मई 2013 में प्रकाश में आया था जब बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने पुष्टि की थी कि बांग्लादेश के एक खिलाड़ी से आईसीसी ने पूछताछ की है। बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल ने इसके बाद स्वीकार किया था कि वह बीपीएल में भ्रष्टाचार में लिप्त थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें