भारत को हराना अब बांग्लादेश के लिए उलटफेर करने जैसा नहीं-मुर्तजा

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

ढाका/नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश के शीर्ष तेज गेंदबाज मशर्फे मुर्तजा ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच के पहले भारतीय टीम पर दिमागी हमला करते हुए कहा है कि मुर्तजा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को हराना अब उनके लिए उलटफेर करने जैसा नहीं है क्योंकि मेजबान टीम ने पिछले एशिया कप सहित कई मौकों पर हाल में टीम इंडिया को हराया है।भारत के साथ मैच के बारे में पूछे जाने पर मुर्तजा ने कहा कि मैं भारत के खिलाफ जीत को उलटफेर नहीं मानता। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं। भारत उपमहाद्वीप की अच्छी टीम हैं। यह हमारे दिमाग में है।

मुर्तजा ने कहा कि उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिलेगा और अपनी पिछली कुछ सीरीज विदेशी जमीन पर खेलने की वजह से भारत को थोड़ा सामंजस्य बैठाना होगा। उन्होंने कहा कि हम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में अलग तरह की विकेटों पर खेल रहे थे। अब हम घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे। अगर हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं। मुर्तजा ने हालांकि कहा कि अगर उन्हें भारत जैसी शीर्ष टीम को हराना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें