‘मैच और स्पाट फिक्सिंग’ रोकने के लिए भारत ने आईओसी से मांगी मदद

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । हाल में क्रिकेट में मैच और स्पाट फिक्सिंग की घटनाओं को देखते हुए भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से ‘मैच और स्पाट फिक्सिंग’ रोकने के लिए मदद मांगी है। आईओसी के महानिदेशक क्रिस्टोफे डि केपर को लिखे पत्र में खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने बिल का मसौदा तैयार करने के लिये आईओसी से अपनी जानकारी साझा करने का आग्रह किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत खेल मंत्री का यह पत्र सार्वजनिक किया। सिंह ने इस पत्र में कहा गया है कि भारत में मौजूदा परिपेक्ष्य में नैतिकता काफी अहम बन गयी है। पिछले कुछ समय में क्रिकेट के खेल में काफी ‘मैच और स्पाट फिक्सिंग' की घटनायें सामने आयी हैं। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये कानून बनाने की मांग बढ़ गयी है।’’ सिंह ने कहा कि काफी देशों ने खेलों में फिक्सिंग को दंडनीय अपराध बनाने के लिये कानून बना दिये हैं। उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि आईओसी ने इस तरह की आपराधिक गतिविधियों और इनसे निपटने के तरीकों का आकलन किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे खुशी होगी अगर आईओसी ‘मैच और स्पाट फिक्सिंग’ को रोकने की अपनी जानकारी भारत सरकार से साझा करेगा ताकि हम व्यापक कानून ला सकें जिससे इस तरह की घटनाओं में कमी आयेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें