यह जीत बेटे अबराम के नाम-शाहरुख

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:10 IST
()

बंगलुरु, 02 जून (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने अपनी टीम की दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत को अपने छोटे बेटे अबराम को समर्पित किया। फाइनल के बाद शाहरुख ने सद्भावना जताते हुए प्रति किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पहनी। इस तरह की परंपरा फुटबॉल के खिलाड़ियों में देखी जाती रही है।

शाहरुख ने प्रतिद्वंद्वी टीम की मालिक प्रीति जिंटा के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। उन्होंने आईपीएल के फाइनल के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने इस जीत को अपने छोटे बेटे अबराम को और गौतम गंभीर तथा उनकी टीम की मेहनत को समर्पित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें