विजय हजारे ट्रॉफी के लिये बंगाल टीम में मनोज तिवारी की वापसी
कोलकाता/नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.) । एक समय भारतीय टीम का हिस्सा रहे मनोज तिवारी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिये लक्ष्मी रतन शुक्ला की अगुवाई वाली बंगाल की एक दिवसीय टीम में चुना गया है। तिवारी घुटने की सर्जरी के कारण आठ महीने तक क्रिकेट से दूर थे।
बंगाल की टीम अपने अभियान की शुरूआत अगरतला में 27 फरवरी से ओड़िशा के खिलाफ करेंगे। बंगाल की टीम इस प्रकार है : लक्ष्मी रतन शुक्ला (कप्तान), मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सयान शेखर मंडल, श्रीवत्स गोस्वामी, जयोजीत बासु, आमिर गनी, इरेश सक्सेना, वीर प्रताप सिंह, अशोक डिंडा, विवेक सिंह, बी अमित, प्रीतम चक्रवर्ती, सौराशीष लाहिड़ी और देबब्रत दास।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील