हारते हारते जीता साउथ अफ्रीका

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्रुप 1 के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका हारते हारते मैच जीत गया गया।  रोमांच से भरे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 6 रन से शिकस्त दे दी।

मैच इतना शानदार था कि कभी जीत नीदरलैंड्स के पाले में जाती दिख रही थी तो कभी नीदरलैंड्स के पाले में । अगर नीदरलैंड्स की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती तो ऐसा दूसरी बार होता जब नीदरलैंड्स ने टेस्ट किक्रेट खेलने वाली टीम को हराती। लेकिन पिछले दो मुकाबलों की तरह इस बार भी इमरान ताहिर औऱ डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के लिए संकटमौचक साबित हुए। दोनों ने शानदार बॉलिंग की और 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

चाहे नीदरलैंड्स ये मुकाबला हार गई लेकिन उसके लिए एक चीज अच्छी रही की श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह से वह 39 रन पर आउट हो गई थी। उसके बाद उसने आज शानदार वापसी की और मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली साउथ अफ्रीका को 150 के स्कोर से पहले ही रोक दिया औऱ उसके बाद उसे कड़ी टक्कर भी थी।  इससे जरूर उसका मनोबल बढ़ा होगा। टॉस जीतकर फील्डिंग करने वाली नीदरलैंड्स की टीम ने शानदार बॉलिंग की। नीदरलैंड्स के एहसान मलिक ने 19 रन देकर 5 अहम विकेट लिए लेकिन उनकी टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। ट्वंटी20 क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले वह नीदरलैंड्स के पहले खिलाड़ी हैं। बैंटिग करने उतरी नीदरलैंड्स ने 5 ओवर में  ही 50 रन का आकड़ा छू लिया था जिसके बाद लग रहा था कि उसकी जीत पक्की है । लेकिन 80 रन के स्कोर पर दूसरी विकेट गिरने के बाद उसका कोई बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाया ।  नीदरलैंड्स की तरफ से स्टीफन मायबर्ग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। 

नीदरलैंड्स के हाथों से जीत छिनने का काम बर्थ डे बॉय इमरान ताहिर ने किया जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए । तीन मैचों में यह साउथ अफ्रीका की दूसरी जीत है।


Saurabh Sharma

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें