OMG: भारत-न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में बना अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा संयोग

Updated: Mon, Feb 24 2020 11:10 IST
Twitter

24 फरवरी,नई दिल्ली।  न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दुनिया के नंबर 1 टीम भारत को 10 विकेट से हरा दिया। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी मं ही 348 रन बना भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और सिर्फ 191 रन ही बना पाए जिससे कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रन बनाने थे, लिहाजा उसने बिना कोई विकेट खोए यह रन बना जीत हासिल की।

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की यह 100वीं जीत थी। इसके साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। 

यह न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर के टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला भी था। टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब एक मुकाबले में टीम के एक खिलाड़ी के 100वें मैच खेला है और टीम ने 100वीं जीत हासिल की हो। 

इससे पहले ऐसा साल 2006 में हुआ था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गया मुकाबला जैक कैलिस और शॉन पॉलक का 100वां मैच था और इसमें ही साउथ अफ्रीका ने 100वीं टेस्ट जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड ने दो मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें