Birthday XI on 6th December: बुमराह, अय्यर समेत 11 क्रिकेटर्स मना रहे हैं एक ही दिन अपना जन्मदिन
क्रिकेट कैलेंडर में 6 दिसंबर एक बेहद खास तारीख मानी जाती है। ये दिन सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों के बड़े खिलाड़ियों का जन्मदिन होने के कारण खेल जगत में एक अनोखा उत्सव जैसा माहौल बना देता है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों से लेकर विदेशी दिग्गजों तक, कई नाम इस तारीख से जुड़े हुए हैं। खास बात ये है कि अगर 6 दिसंबर को जन्मे क्रिकेटर्स की एक प्लेइंग इलेवन तैयार की जाए, तो वो किसी भी इंटरनेशनल टीम को चुनौती देने में सक्षम नज़र आती है।
इस दिन टीम इंडिया के तीन बड़े स्तंभ जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर, सभी का जन्म 6 दिसंबर को हुआ है। जडेजा, जो अपनी बेहतरीन ऑलराउंड क्षमता के कारण टीम की धुरी माने जाते हैं, इस साल 37 वर्ष के हो रहे हैं। तेज गेंदबाजी की दुनिया में तूफान मचाने वाले बुमराह 32 साल के हो गए हैं। जबकि भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं।
6 दिसंबर को जन्म लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में करुण नायर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर इतिहास बनाया था। इनके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह, जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में भारत को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई, भी इसी तारीख को पैदा हुए। इससे ये दिन भारतीय क्रिकेट के लिए और भी खास हो जाता है। यहे तारीख सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि विदेशी क्रिकेटरों के लिए भी महत्वपूर्ण है।
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ, जो अपनी तेज गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी से मशहूर रहे, भी इसी दिन जन्मे। न्यूजीलैंड के बहुमुखी क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स, जो फील्डिंग, हिटिंग और पार्ट-टाइम स्पिन के लिए जाने जाते हैं, भी इसी तारीख को पैदा हुए थे। आयरलैंड के उभरते स्टार हैरी टेक्टर भी इसी लिस्ट का हिस्सा हैं।
अगर इस दिन जन्मे खिलाड़ियों की एक संयुक्त टीम बनाई जाए, तो वो बेहद संतुलित नज़र आती है। टॉप ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, नासिर जमशेद और करुण नायर जैसे विकल्प, मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स और हैरी टेक्टर जैसे पावर हिटर्स। ऑलराउंडर के तौर पर फ्लिंटॉफ और जडेजा, जबकि बुमराह और आरपी सिंह जैसी तेज गेंदबाज।
6 दिसंबर को जन्मे प्रमुख क्रिकेटरों की सूची
Also Read: LIVE Cricket Score
नासिर जमशेद, शॉन इरवाइन, श्रेयस अय्यर, हैरी टेक्टर, करुण नायर, ग्लेन फिलिप्स, एंड्रू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड प्रिटोरियस, आरपी सिंह।