WATCH: 12 साल का इंतजार खत्म, रोहित-विराट ने गरबा करके मनाया जश्न, टीम इंडिया ने जीती तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी

Updated: Sun, Mar 09 2025 22:48 IST
Image Source: X

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका पूरा हिंदुस्तान 12 साल से इंतजार कर रहा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। फैन्स की दुआएं रंग लाई हैं। रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट के साथ ही पूरा इंडिया झूम उठा। ओ'रूर्के की बॉल पर जडेजा ने जैसे ही रन लेकर मैच खत्म किया, पूरे मैदान में जश्न का माहौल बन गया।

अब मजेदार बात ये रही कि इस जीत के बाद जो नजारा दिखा, उसने सबका दिल जीत लिया। टीम के दो बड़े सुपरस्टार्स, रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों स्टंप्स पकड़कर गरबा करने लगे। हां, आपने सही सुना। दोनों मैदान में गरबा कर रहे थे, जैसे कोई नवरात्रि पंडाल हो। दोनों की मस्ती देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा। सोशल मीडिया पर इनके डांस की फोटोज़ और वीडियो आग की तरह फैल गईं।

VIDEO :

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

वैसे इस जीत में रोहित और विराट दोनों का बड़ा रोल रहा। विराट ने तो पूरे टूर्नामेंट में अहम रोल निभाया। पाकिस्तान के खिलाफ हो या सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने, हर बार टीम को जीत की राह पर वही लेकर चले। और कप्तान रोहित शर्मा?, फाइनल में जो 76 रन ठोके, उससे इंडिया की आधी मुश्किलें आसान हो गईं। रोहित का फॉर्म देखकर हर किसी को यकीन हो गया कि आज ट्रॉफी अपनी है।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपराजेय रही। जब ये 15 खिलाड़ीयों की टीम UAE रवाना हुई थी, तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये चैंपियन बनकर लौटेगी। लेकिन इन्होंने सबको गलत साबित कर दिया। और अब जब जीत मिली है, तो उसका जश्न भी पूरे दिल से मनाया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें