पुणे टेस्ट मैच में विराट कोहली हुए गुल लेकिन बना गए अपना एक अनचाहा रिकॉर्ड
25 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। 441 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी फिर स लड़खड़ा गई है। भारतीय टीम के 5 विकेट केवल 89 रन पर गिर गए हैं। हार के करीब भारत, जानें मैच का लाइव अपडेट्स
दूसरी पारी में विराट कोहली असफल रहे और केवल 13 रन बनाकर स्पिनर ओकीफ का शिकार बने। विराट कोहली के असफल होते ही भारत की हार पूरी तरह से निश्चित दिखाई पड़ रही है।
पुणे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से कोहली ने पहली बार बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, क्रिकेट फैन्स जरूर जाने..
आपको बता दें कि विराट कोहली पहली पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे तो वहीं दूसरी पारी में 13 रन बना पाए। ऐसा होते ही कोहली होम सीरीज में एक टेस्ट मैच में सबसे कम रन बनाने का अपना एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गए हैं। कोहली सेना ने मैदान पर किया क्रिकेट फैन्स को शर्मसार, अपनी फील्डिंग से किया बेड़ा गर्क: VIDEO
पहली दफा होम टेस्ट मैच में कोहली एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 20 रन भी नहीं बना पाए हैं. इससे पहले साल 2012 कोलकाता टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 26 रन बनाए थे तो वहीं साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 26 और फिर साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में 27 रन बनाए थे.