WATCH: IPL 2025 में तहलका मचाने को तैयार 13 साल का वैभव सूर्यवंशी, ट्रेनिंग सेशन में दिखाई अपनी क्लास

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च कर सभी को चौंका दिया था। अब ये बच्चा नहीं, बल्कि क्रिकेट का उभरता सितारा बन चुका है। बिहार के इस धमाकेदार बल्लेबाज ने U19 क्रिकेट में पहले ही अपना जलवा दिखा दिया था, और अब राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग सेशन में भी उनका बल्ला गरज रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) हैंडल पर हाल ही में वैभव का एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें वह एक शानदार शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वैभव ने एक फुल लेंथ गेंद पर गजब का लॉफ्टेड ड्राइव खेला, और गेंद सीधा बल्ले के बीचो-बीच लगी – यानी गेंद स्टेडियम के पार जाने से कोई नहीं रोक सकता।
राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग सेशन में यह सिर्फ एक झलक थी। वैभव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस कर चुके हैं। टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उनके टैलेंट के दीवाने हो चुके हैं और माना जा रहा है कि ये IPL 2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं।
VIDEO:
IPL 2025 में डेब्यू का मौका मिलेगा?
वैसे तो राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे, लेकिन अगर किसी एक को चोट लगती है, तो वैभव को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा, उन्हें नंबर 3 पर भी आजमाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो वो IPL इतिहास के सबसे युवा डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
पहले ही बना चुके हैं रिकॉर्ड
वैभव सिर्फ 13 साल के हैं, लेकिन उन्होंने युवा क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पहले ही बना दिया है। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वो IPL में भी इतिहास रच सकते हैं।