14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर IPL में की धमाकेदार एंट्री; देखिए VIDEO

Updated: Sat, Apr 19 2025 23:09 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल करियर का धमाकेदार आगाज किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में खेले जा रहे मैच में उन्होंने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और फिर अगले ओवर में भी अपना जलवा बरकरार रखा।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में सभी का दिल जीत लिया। 14 साल के इस बल्लेबाज़ को राजस्थान ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतारा और उन्होंने पहली ही गेंद पर गजब का आत्मविश्वास दिखाया।

शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पहले ओवर की चौथी गेंद पर वैभव ने कवर क्षेत्र के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। गेंद अच्छी लेंथ पर थी लेकिन वैभव ने पीछे हटकर दमदार ड्राइव खेली और गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया। इस शॉट के बाद न सिर्फ साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, बल्कि गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भी हैरान रह गए।

यहां देखिए VIDEO:

पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास में खुद को एक खास लिस्ट में शामिल कर लिया। इससे पहले रॉब क्वाइनी, केवॉन कूपर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, समीर रिजवी जैसे खिलाड़ी ही पहली गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

वैभव का कमाल यहीं नहीं रुका। अगले ही ओवर में आवेश खान के खिलाफ उन्होंने फिर पहली गेंद पर छक्का लगाया। आवेश ने फुल लेंथ गेंद फेंकी जिसे वैभव ने बखूबी पढ़ा और गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

महज 14 साल की उम्र में इस तरह का प्रदर्शन कर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में एक यादगार शुरुआत की है और भविष्य के लिए बड़े संकेत दिए हैं।

मैच की बात करें तो सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे IPL 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद ऐडन मार्करम (66 रन, 45 गेंद) और आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद) ने शानदार अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला। अंत में अब्दुल समद ने सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 30 रन ठोकते हुए आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स के लिए वनिंदू हसरंगा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें