WATCH: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, IPL में क्रिस गेल के बाद दूसरी सबसे तेज 35 गेंदों में ठोकी सेंचुरी

Updated: Mon, Apr 28 2025 23:58 IST
Image Source: X

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 के 46वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली और IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी और किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्यवंशी ने राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़ते हुए यह शतक पूरा किया।

वैभव सूर्यवंशी की इस पारी ने पूरे स्टेडियम को खड़ा कर दिया। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ईशांत शर्मा के एक ही ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़कर सबको चौंका दिया। सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 265.79 रहा, जबकि उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने भी 175 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन सूर्यवंशी की तूफानी पारी के सामने वे भी फीके नजर आए।

वैभव ने अपनी फिफ्टी महज 17 गेंदों में पूरी की और इसके बाद करिम जनत के एक ओवर में 30 रन ठोककर अपना दबदबा पूरी तरह से साबित कर दिया। राशिद खान ने जब गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली तो सूर्यवंशी 94 रन पर थे और उन्होंने राशिद की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना ऐतिहासिक शतक पूरा किया।

IPL में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज:

  • 30 गेंद - क्रिस गेल (RCB vs PWI, बेंगलुरु, 2013)
  • 35 गेंद - वैभव सूर्यवंशी (RR vs GT, जयपुर, 2025)
  • 37 गेंद - यूसुफ पठान (RR vs MI, मुंबई, 2010)
  • 38 गेंद - डेविड मिलर (PBKS vs RCB, मोहाली, 2013)

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (101) और यशस्वी जायसवाल (70) की तूफानी पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने शुभमन गिल (84) और जोस बटलर (50*) की शानदार पारियों के सहारे 210 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसे राजस्थान ने मात्र 15.5 ओवर में चेज कर लिया। यह आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का सबसे तेज पीछा रहा।

इस जीत के साथ राजस्थान ने लगातार पांच हार के बाद सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अंकतालिका में 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच गई। वहीं गुजरात टाइटंस को अपने 9वें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी और टीम दूसरे पायदान से तीसरे पर खिसक गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें