ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज़ ने पाकिस्तान को हंसते-हंसते दिला दी जीत, ओवर में फेंक दी 12 वाइड; देखिए VIDEO

Updated: Tue, Jul 29 2025 23:55 IST
Image Source: X

John Hastings 18-Ball Over: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से रौंद डाला। लेकिन मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण बना ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग्स का एक ऐसा ओवर, जिसमें उन्होंने 12 वाइड और एक नो-बॉल फेंकी। इस ओवर ने पाकिस्तान की जीत और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें दोनों तय कर दीं।

मंगलवार, 29 जुलाई को खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी अपराजित लय बरकरार रखी। लेकिन मुकाबले का फोकस पाकिस्तान की जीत से ज्यादा जॉन हेस्टिंग्स के बेहद खराब ओवर पर रहा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गया।

ग्रेस रोड पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। सईद अजमल (6 विकेट, 16 रन) ने कातिलाना गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को ध्वस्त कर दिया। जवाब में पाकिस्तान के ओपनर्स शरजील खान (32* रन, 23 गेंद) और सोहैब मकसूद (28* रन, 26 गेंद) ने महज़ 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की जीत के बीच 39 वर्षीय हेस्टिंग्स का 8वां ओवर सबका ध्यान खींच लाया। पाकिस्तान 55 बिना नुकसान पर था और 75 का छोटा लक्ष्य पीछा कर रहा था। हेस्टिंग्स ने इस ओवर में कुल 17 गेंदें फेंकी, जिनमें से 12 वाइड और 1 नो-बॉल रही। सिर्फ 5 गेंदें वैध रहीं, जिन पर पाकिस्तान ने 20 रन बटोर लिए।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

इसी ओवर में पाकिस्तान की जीत तय हो गई और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की पोल खुल गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं, लेकिन उन्हें नॉकआउट से पहले अपनी गेंदबाज़ी पर बड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं पाकिस्तान आत्मविश्वास के साथ अगले दौर में प्रवेश कर चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें