अश्विन ने टेस्ट में बनाया गजब का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल दूसरे स्पिनर बने

Updated: Sun, Dec 09 2018 11:42 IST
Twitter

9 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक बार फिर अश्विन अपनी गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। अबतक अश्विन ने दूसरी पारी में दो विकेट चटका चुके हैं।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि पहली पारी में अश्विन ने 3 विकेट चटकाए थे। इसके साथ - साथ दूसरी पारी में अश्विन ने जैसे ही बांये हाथ के कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट करने में सफल रहे वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टेस्ट क्रिकेट में महान मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा बायें हाथ के बल्लेबाज को आउट करने वाले गेंदबाज अश्विन बन गए हैं। अश्विन ने अबतक 341 टेस्ट विकेट लिए हैं और इस दौरान उन्होंने 180 बायें हाथ के गेंदबाजों को आउट करने का कमाल कर दिखाया है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

वहीं बात करें महान मुथैया मुरलीधरन की तो उनके नाम 800 टेस्ट विकेट में से 191 बायें हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने का कमाल अपने करियर में किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें