19 बॉल पर 16 रन बनाकर OUT हुए शुभमन गिल, फैंस बोले- 'क्या मिलेगा T20 वर्ल्ड कप का टिकट?'

Updated: Sun, Apr 28 2024 16:38 IST
Shubman Gill

IPL 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के बीच रविवार (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां GT के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 19  बॉल पर सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम की जल्द ही घोषणा की जा सकती है, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या गिल के ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा या नहीं।

ग्लेन मैक्सवेल के सामने टेके घुटने

इस मुकाबले में शुभमन गिल का विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने चटकाया। मैक्सवेल पावरप्ले के तुरंत बाद बॉलिंग करने आए थे और यहां ओवर की चौथी बॉल पर गिल ने उन्हें छक्का जड़ने का प्रयास किया। गिल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ एक हवाई शॉट खेलकर छक्का मारने की कोशिश की थी, लेकिन यहां वो गेंद को बाउंड्री पार नहीं करा सके और कैमरून ग्रीन ने डाइव करते हुए एक गज़ब का कैच पकड़कर उनकी पारी को खत्म कर दिया।

टी20 वर्ल्ड कप टीम से कट सकता है ये पत्ता

गिल का ये प्रदर्शन आगामी समय में उनके लिए काफी सिरदर्द का कारण बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो सीजन में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। गिल ने 10 मैचों में गुजरात टाइटंस के लिए 320 रन बनाए थे जिसके दौरान उनके बैट से सिर्फ 2 हाफ सेंचुरी निकली है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ता ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से किसी एक को टीम में रखने के पक्ष में दिख रहे हैं। ऐसे में अगर गिल अब खराब प्रदर्शन करते हैं तो उनका वर्ल्ड कप टीम से नाम भी कट सकता है। ये भी जान लीजिए कि हाल ही में यशस्वी ने आईपीएल में सेंचुरी ठोककर अपना दावा और मजबूत किया है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून के महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल अपनी जगह इंडियन टीम में बना पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें