1st ODI: मिचेल- कॉनवे ने जड़े शतक, न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को दी 8 विकेट से करारी हार

Updated: Sat, Sep 09 2023 00:31 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड ने डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल के शतकों की मदद से इंग्लैंड को 4 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वो बेकार चली गयी। इस मैच में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 68 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं डेविड मलान ने 53 गेंद में 9 चौको की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

वहीं लियाम लिविंगस्टोन और बेन स्टोक्स ने क्रमशः 52(40), 52(69) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। स्टोक्स ने वनडे से संन्यास के बाद अपने पहले मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया।  बटलर और स्टोक्स ने 88 (104) रन की साझेदारी की। इसके बाद बटलर और लिविंगस्टोन ने 77 (59) रन जोड़े। वहीं कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रचिन रवींद्र ने हासिल किये। टिम साउथी 2 विकेट लेने में सफल रहे। लॉकी फर्ग्यूसन के खाते में एक विकेट गया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम ने मैच को 45.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर और 297 रन बनाकर जीत लिया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाये। उन्होंने 91 गेंद में 7 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं डेवोन कॉनवे 121 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों ने 180* (152) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली और आदिल रशीद को एक-एक विकेट मिला। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉपली। 

Also Read: Live Score

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें