1st ODI: जेमिमा और पूजा के अर्धशतकों पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से दी मात

Updated: Thu, Dec 28 2023 20:50 IST
1st ODI: जेमिमा और पूजा के अर्धशतकों पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से दी मात (Image Source: Google)

ऑस्ट्रलियन वूमेंस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंडियन वूमेंस को 6 विकेट से हरा दिया। ये वूमेंस क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेस है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोबे लिचफील्ड, एलिस पैरी और ताहलिया मैकग्राथ ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इंडिया की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। 

इंडियन वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाये। उन्होंने 77 गेंद में 7 चौको की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पूजा 46 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जेमिमा और पूजा ने 68 (54) रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। यास्तिका भाटिया ने 64 गेंद में 7 चौको की मदद से 49 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन वूमेंस ने मैच को 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर और 285 रन बनाकर जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन लिचफील्ड ने बनाये। उन्होंने 89 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पैरी ने 72 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

लिचफील्ड और पैरी ने दूसरे विकेट के लिए 148 (150) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। मैकग्राथ ने 55 गेंद में 11 चौको की मदद से नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बेथ मूनी ने 47 गेंद में 4 चौको की मदद से 42 रन बनाये। मैकग्राथ और मूनी ने 88 (67) रन की साझेदारी की। इंडियन वूमेंस की तरफ से एक-एक विकेट पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा को मिला। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सायका इशाक। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें