1st ODI: इंडियन वूमेंस की जीत में चमकी मंधाना, दीप्ति और डेब्यूटेंट आशा, साउथ अफ्रीका को 143 रन से रौंदा

Updated: Sun, Jun 16 2024 20:13 IST
Image Source: Google

इंडियन वूमेंस ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच (ICC चैंपियनशिप मैच) में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और आशा शोभना (Asha Sobhana) के शतक की मदद से साउथ अफ्रीका को 143 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए पहले वनडे मैच में इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इंडिया वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मृति के बल्ले से निकले। उन्होंने 127 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 48 गेंद में 3 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

पूजा वस्त्राकर 42 गेंद में 3 चौको की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। मंधाना और दीप्ति  ने छठे विकेट के लिए 81(92) रन जोड़े। मंधाना और पूजा ने सातवें विकेट के लिए 58 (54) रन की साझेदारी की। अयाबोंगा खाका ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। मसाबाता क्लास ने 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट एनेरी डर्कसेन, नॉनकुलुलेको म्लाबा और नोंडुमिसो शंगासे एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में 122 के स्कोर पर ढेर हो गयी। सुने लुस ने 56 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। सिनालो जाफ्ता 30 गेंद में 4 चौको की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रही। मारिजाने कैप ने 39 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट डेब्यूटेंट आशा शोभना ने हासिल किये। 2 विकेट दीप्ति के खाते में गए। रेणुका ठाकुर सिंह, राधा यादव और पूजा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही। 

इंडिया वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेरी डर्कसेन, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें