1st ODI: भारत की जीत में चमके शमी, गायकवाड़ और गिल, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Updated: Fri, Sep 22 2023 21:57 IST
Image Source: Google

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की शानदार गेंदबाजी और गायकवाड़-गिल के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीरीज का दूसरा मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में 24 सितम्बर को खेला जाएगा। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में 276 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाये। उन्होंने 53 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं स्टीव स्मिथ ने 60 गेंद में 3 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। वॉर्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 94 (106) रन की साझेदारी निभाई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 281 रन बनाकर जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाये। उन्होंने 63 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंद में 10 चौको की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Also Read: Live Score

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 (130) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। वहीं कप्तान केएल राहुल 58(63)* ने और सूर्यकुमार यादव ने 50(48) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। राहुल और सूर्या ने 80 (85) रन की साझेदारी की।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट एडम ज़म्पा ने लिए। कप्तान पैट कमिंस और सीन एबॉट एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें