1st ODI: हेड के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

Updated: Fri, Sep 20 2024 00:02 IST
Image Source: Google

5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ट्रैविस हेड (Travis Head) के शतक की मदद से 7 विकेट से मात दे दी। मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में लगातार छठी जीत है। ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 49.4 ओवर में 315 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 95(91) रन बेन डकेट के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। उनके अलावा विल जैक्स ने 62(56) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डकेट और जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 120 (101) रन की साझेदारी की। कप्तान हैरी ब्रूक ने 39(31) रन की पारी खेली। जैकब बेथेल ने 34 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। एडम ज़ाम्पा और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपनी झोली में डालें। ट्रैविस हेड 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। बेन ड्वारशुइस और मैथ्यू शॉर्ट को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 44 ओवर में 3 विकेट खोकर और 317 रन बनाकर जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाये। उन्होंने 129 गेंद में 20 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 154 रन की शतकीय पारी खेली। ये हेड का वनडे में हाईएस्ट स्कोर है। मार्नस लाबुशेन ने 61 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेड और लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 148(107)* रन जोड़े। 

स्टीव स्मिथ ने 28 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने 32 गेंद में 5 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। हेड और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 76 (72) रन की साझेदारी की। हेड और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 73(64) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से एक-एक विकेट मैथ्यू पॉट्स, जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन को एक -एक विकेट मिला। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम ज़ाम्पा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें