1st T20I: कप्तान साउदी के 5 विकेट की मदद से न्यूज़ीलैंड ने यूएई को 19 रन से हराया

Updated: Thu, Aug 17 2023 23:18 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड ने कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) के 5 विकेट की मदद से संयुक्त अरब अमीरात को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 19 रन से हरा दिया। इस मैच में यूएई की तरफ से अर्यांश शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। इस मैच में यूएई ने टॉस  जीतकर गेंदबाजी करना चुना था। 

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट के बल्ले से निकले। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कोल मैककोन्ची ने 24 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। वहीं  रचिन रवींद्र 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जुनैद सिद्दीकी और बासिल हमीद ने अपनी झोली में डाले। वहीं एक-एक विकेट जहूर खान और  मोहम्मद फराजुद्दीन ने चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 19.4 ओवरों में 136 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 60(43) रन सलामी बल्लेबाज अर्यांश शर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कप्तान टिम साउदी ने चटकाए। उनके अलावा 2-2 विकेट  मिचेल सेंटनर और जिमी नीशम की झोली में गए। एक विकेट काइल जैमीसन को मिला। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI: टिम सीफर्ट, चाड बोवेस, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), बेन लिस्टर। 

Also Read: Cricket History

यूएई की प्लेइंग XI: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्य अरविंद, आसिफ खान, अंश टंडन, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, मोहम्मद फराजुद्दीन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें