1st T20I: पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर, ज़िम्बाब्वे को 57 रन से दी मात

Updated: Sun, Dec 01 2024 20:19 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ज़िम्बाब्वे को 57 रन से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। उस्मान खान ने 39(30) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। तैयब ताहिर ने भी 39(25)* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा। इरफान खान ने 27(15)* रन का योगदान दिया। 

अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। तैयब और इरफान ने 5वें विकेट के लिए 65(34)* रन की साझेदारी निभाई। सैम अयूब ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। रिचर्ड नगारवा, कप्तान सिकंदर रज़ा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और रयान बर्ल ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से एक-एक विकेट हासिल किया। 

ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 108 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रज़ा के बल्ले से निकले। उन्होंने 28 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। तादिवानाशे मारुमनी ने 20 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। रज़ा और मारुमनी ने तीसरे विकेट के लिए 59(33) रन की साझेदारी की। 

रज़ा और मारुमनी के अलावा अन्य कोई ज़िम्बाब्वे का बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट स्पिनर सुफियान मुकीम और अबरार अहमद ने हासिल किये। 2 विकेट हारिस रऊफ अपनी झोली में डालने में सफल रहे। जहांदाद खान ने एक विकेट अपने नाम किया। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें