ख्वाजा के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाये 386 रन, तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 28/2
एशेज सीरीज 2023 सीरीज के पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की वजह से किरकिरा हो गया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और इंग्लैंड को 7 रन की बढ़त मिल गयी। वहीं जब इंग्लैंड का स्कोर 10.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर 28 रन था तभी बारिश आ गयी और दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। इसी वजह से तीसरे दिन का खेल आगे नहीं शुरू हो सका और अंपायर ने स्टंप्स की घोषणा कर दी।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर स्टंप्स के समय 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन था। तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने इसे आगे खेलना शुरू किया तो उन्हें पहला झटका जल्दी लगा। केरी अपने कल के स्कोर में मात्र 10 रन जोड़कर आउट हो गए। केरी को जेम्स एंडरसन ने 99वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया। केरी ने 99 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान पैट कमिंस आये।
कमिंस ने ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने 34 (85) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को ओली रॉबिन्सन ने 113वें ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा को आउट करते हुए तोड़ा। ख्वाजा ने 321 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 141 रन की शतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए नाथन लियोन आये। हालांकि वो मात्र 1(6) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें भी रॉबिन्सन ने ही आउट किया।
लियोन के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए स्कॉट बोलैंड आये। ब्रॉड ने उन्हें 116वें ओवर की तीसरी गेंद पर 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद आखिरी विकेट के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर जोश हेजलवुड आये। हालांकि थोड़ी देर बाद ही रॉबिन्सन ने कमिंस को 117वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया। इसे के साथ ऑस्ट्रेलिया 116.1 ओवरों में 386 के स्कोर पर सिमट गया और वो इंग्लैंड के स्कोर (393) से 7 रन पीछे रहे।
इसी के साथ लंच ब्रेक भी हो गया। कमिंस ने 62 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाये। वहीं हेजलवुड 1(1) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन ने लिए। 2 विकेट मोईन अली के खाते में गया। वहीं एक-एक विकेट बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को मिला।
दूसरी पारी में और दूसरे सेशन में इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने बेन डकेट और जैक क्रॉली आये। वहीं इंग्लैंड का स्कोर जब 6.5 ओवर में 26 था था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पकड़ा। मैच जब रुका इंग्लैंड की लीड 33 रन थी। डकेट 23 गेंद में एक चौके की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं क्रॉली 7(18) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।
बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो डकेट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 9वां ओवर करने आये कप्तान पैट कमिंस की चौथी गेंद पर आउट हो गए। डकेट ने 28 गेंद में एक चौके की मदद से 19 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए ओली पोप उतरे। हालांकि अगला ओवर करने आये स्कॉट बोलैंड ने पहली ही गेंद पर क्रॉली को आउट कर दिया। क्रॉली ने 25 गेंद में 7 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर पहली पारी के शतकवीर जो रुट आये। वहीं जब इंग्लैंड का स्कोर 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन था एक बार फिर बारिश आ गयी। पोप और रुट दोनों ही अभी तक खाता नहीं खोल पाए थे। बारिश नहीं रुकी तो इसी स्कोर पर टी ब्रेक हो गया। आख़िरकार मैच नहीं हुआ और तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
Also Read: Live Scorecard
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।