1st Test: गिल ने एक बार फिर किया निराश, दूसरी पारी में यानसेन ने इस तरह किया काम तमाम, देखें Video
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल दूसरी पारी में बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। भारत पहली पारी में 67.4 ओवर में 245 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 108.4 ओवर में 408 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान डीन एल्गर कर रहे है क्योंकि टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए है।
भारत की दूसरी में 14वां ओवर करने आये यानसेन ने आखिरी गेंद गिल को मिडिल स्टंप पर यॉर्कर डाली। गिल इसको अच्छे से नहीं खेल पाए और गेंद सीढ़ी मिडिल स्टंप से जा टकराई। गिल ने 37 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 26 रन की पारी खेली। गिल बेहतरीन लय में थे लेकिन उसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। गिल पहली पारी में मात्र 2(12) रन बनाकर नांद्रे बर्गर की गेंद पर आउट हो गए थे।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर ने बनाये। उन्होंने 287 गेंद में 28 चौको की मदद से 185 रन की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा मार्को यानसेन ने 84(147) और डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम ने 56(87) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एल्गर ने बेडिंघम के साथ 131 (182) और यानसेन के साथ 111 (199) रन जोड़े। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किये। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।