पहला टेस्ट: अली-शफीक ने पाकिस्तान को दी शानदार शुरूआत, जीत के लिए 93 रनों की जरूरत

Updated: Mon, Nov 29 2021 22:24 IST
Image Source: Twitter

आबिद अली और अब्दुल्ला शफीक के नाबाद अर्धशतकों की वजह से पाकिस्तान को यहां पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर जीत के लिए सिर्फ 93 रनों की जरूरत है। सोमवार को पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 109/0 रन बनाए और सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए अंतिम दिन उन्हें 93 और रनों की जरूरत है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने खेलते हुए दूसरी बार अर्धशतक बनाया और मैच में पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में लाकर रख दिया। आबिद अली (56) और अब्दुला शफीक (53) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इससे पहले, लिटन दास की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद बांग्लादेश सिर्फ 157 रन पर ऑल आउट हो गया, क्योंकि दिन के पहले ओवर में मुशफिकुर रहीम को हसन अली ने आउट किया। इसके बाद, लिटन और यासिर अली ने कुछ बाउंड्री लगाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों ने रन बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन शाहीन अफरीदी, हसन अली और साजिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया।

इसके बाद, शाहीन शाह की एक गेंद पर चोटिल होकर यासिर अली मैदान से बाहर हो गए।

यासिर के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए नूरुल हसन ने लिटन के साथ 38 रनों की साझेदारी की, लेकिन अफरीदी ने लिटन को एलबीडब्ल्यू के रूप में अपना शिकार बना लिया। इसके बाद कोई भी बांग्लादेश का बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और इस तरह बांग्लादेश की टीम 157 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को 202 रनों का लक्ष्य दिया गया।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

संक्षिप्त स्कोर : बांग्लादेश 330 और 157 (लिटन दास 59, यासिर अली 36, शाहीन अफरीदी 5/32, साजिद खान 3/33) बनाम पाकिस्तान 286 और 109/0 (आबिद अली 56 नाबाद, अब्दुल्ला शफीक 53 नाबाद)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें