इन 2 खिलाड़ियों में से कोई 1 होगा श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का नया कप्तान
टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में रहेंगे। विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की एकदम नई टीम किसी नए खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका जाएगी।
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसको लेकर सभी के मन में सवाल हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशश करेंगे उन दो खिलाड़ियों का नाम जिन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। कप्तानी की रेस में सबसे आगे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन हैं।
शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेलते आ रहे हैं और आईपीएल 2021 में भी उन्होंने अपने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि शिखर धवन को टी20 और वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की कमान सौंप दी जाएगी।
वहीं शिखर धवन के अलावा जिस खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है वह है भुवनेश्वर कुमार। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 117 वनडे और 48 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा आईपीएल खेलने का भी उनके पास अच्छा अनुभव है।