श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 में भारत के अक्षर पटेल रचने वाले हैं ये खास कमाल, टी- 20 में होगा कमाल
6 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच एक मात्र टी- 20 में भारत के लिए कई रिकॉर्ड्स बननें वाले हैं। खासकर यदि आज टी- 20 में अक्षर पटेल को मौका मिलता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्षर पटेल गेंदबाजी के तौर पर एक खास कमाल कर सकने में सफल हो सकते हैं।
बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा
अक्षर पटेल यदि श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 में अपनी गेंदबाजी से 2 श्रीलंकाई बल्लेबाज का शिकार कर पाने में सफल रहे तो अपने इंटरनेशनल करियर में अक्षर पटेल 50 विकेट पूरे कर लेगें। गौरतलब है कि अक्षर पटेल इन दिनों शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं औऱ उम्मीद की जा रही है कि एक मात्र टी- 20 में भी अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिलेगा।
इस समय तक अक्षर पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा यदि भारत के खिलाफ एक विकेट चटकाने में सफल रहें तो सभी फॉर्मेट में को मिलाकर श्रीलंकाई जमीन पर खेलते हुए 200 विकेट चटका लेगें। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा
यदि मलिंगा ऐसा कर पात हैं तो वो श्रीलंका के तरफ से 200 विकेट अपने होम पर लेने वाले चौथे श्रीलंकाई गेंदबाज बन जाएगें। मलिंगा से पहले ऐसा खास कमाल मुथ्थैया मुरलीधरन, चमिंडा वास और रंगना हेराथ ने कर दिखाया है।