आफरीदी को बनाया जाय टी-20 का कप्तान : अकरम
कराची, 12 जून (हि.स.)। तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वरिष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी को मोहम्मद हफीज की जगह पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने का समर्थन किया है। अकरम ने कहा कि आफरीदी टी-20 टीम की कप्तानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। हफीज ने बांग्लादेश में टी-20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। अकरम ने यूनिस खान जैसे सीनियर खिलाड़ी को बी श्रेणी का केंद्रीय अनुबंध देने के लिये भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथों लिया।
अकरम ने जियो न्यूज से कहा खास बातचीत में कहा कि यूनिस को निचली श्रेणी में डालना या मोहम्मद इरफान को ग्रुप डी में रखना गलती है जबकि वह विश्व कप में मैच विनर था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अनुबंध देने के लिये वरिष्ठता और पिछला प्रदर्शन आधार होना चाहिये। आलोचना के मद्देनजर अध्यक्ष नजम सेठी के दखल के बाद पीसीबी ने कल यूनिस को ग्रुप ए का करार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप