20 बॉल 19 डॉट 1 रन 3 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को मिला मिचेल जॉनसन 2.0; साउथ अफ्रीका में मचाएगा तबाही

Updated: Thu, Aug 10 2023 12:13 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें एक नया नाम नजर आया। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्पेंसर जॉनसन की। यह 27 वर्षीय बाएं हाथ का गेंदबाज अपने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले ही चर्चाओं में आ चुका है, क्योंकि इस गेंदबाज ने द हंड्रेड 2023 के एक मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है।

दरअसल, द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान स्पेंसर जॉनसन को अपना डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में जॉनसन ने 20 गेंद डिलीवर की जिसमें से 19 गेंदों पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी एक रन भी नहीं बना सके। जी हां, जॉनसन ने 20 गेंद फेंकी जिसमें सितारों से सजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही बना सके और इस दौरान जॉनसन ने तीन विकेट झटक लिये। यही वजह है हर जगह जॉनसन की बात हो रही है।

बता दें कि जॉनसन के सामने जोस बटलर और फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाजों की चुनौती थी, लेकिन यहां जॉनसन ही एक चुनौती बन गए और इसी दौरान उन्होंने बेहद कमाल का प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि इस 27 वर्षीय गेंदबाज के आंकड़ें काफी अच्छे रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जॉनसन ने 4 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 6 मैचों में 6 विकेट दर्ज हैं। फटाफट फॉर्मेट में कुल 12 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया का नया जॉनसन माना जा रहा है।

द हंड्रेड में स्पेंसर ने अपना खेल का ट्रेलर दिखा दिया है, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई फैंस यह उम्मीद करेंगे कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला और वह वहां पर भी शानदार प्रदर्शन करके अपने टैलेंट की पूरी फिल्म दिखाए। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सितारों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें मौका मिल भी पाता है या नहीं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें