जो रूट को पछाड़कर इस मामले में नंबर वन बनेगें कोहली: BREAKING

Updated: Mon, Nov 14 2016 00:45 IST
जो रूट को पछाड़कर इस मामले में नंबर वन बनेगें कोहली ()

14 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 49 नॉट आउट रन बनाए। इसके साथ ही साल 2016 में विराट कोहली ने सभी इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर 2000 रन पूरा कर लिए हैं। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

 

ऐसा करते ही साल 2016 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनानें वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस समय कोहली से आगे सिर्फ इंग्लैंड के जौ रूट है जिन्होंने अबतक 2207 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव

ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में कोहली और जो रूट के बीच सबसे ज्यादा रन बनानें की प्रतियोगिता शुरू हो गई है। DRS इस्तमाल होने के बाद भी इस भारतीय दिग्गज को अंपायर ने दिया गलत आउट, क्रिकेट फैन्स खफा

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी मे जो रूट ने शतक 124 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में केवल 4 रन बना पाए थे। हालांकि पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने कोहली से बाजी मारकर आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने तोड़ा महान सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

पहले टेस्ट मैच में जहां जो रूट ने 128 रन बनाए तो वहीं कोहली 89 रन ही बना पाए हैं। राजकोट टेस्ट मैच में अश्विन शर्मनाक कारनामा, किया ये अनचाहा कारनामा

अब देखना होगा क्या दूसरे टेस्ट मैच में कोहली या फिर जो रूट आगे रहते हैं। क्रिकेट फैन्स के बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच इस होढ़ को लेकर काफी दिलचस्पी है।  OMG: राजकोट टेस्ट मैच में इस 19 साल के बल्लेबाज ने 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें