सिर्फ 21 रन बनाकर ही विराट कोहली ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

28 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लेकिन 21 रन की पारी खेलकर कोहली ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर 39 मैचों की 36 पारियों में 74.37 की औसत से  2008 रन बना लिए हैं। जिसमें उन्होंने 8 शतक औऱ 10 अर्धशतक लगाए हैं। 

हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

चौथे वनडे में अपनी पारी में 13 रन बनाते ही कोहली ने ये कीर्तिमान बनाया।  हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

विराट कोहली ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा है। जिन्होंने कप्तान के तौर पर 41 पारियों में 2000 वनडे रन बनाए थे। 
कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है, ये कमाल उन्होंने सिर्फ 17 पारियों में किया था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें