2007 टी20 वर्ल्ड कप स्टार जोगिंदर शर्मा पर आयी आफत, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR हुई दर्ज

Updated: Fri, Jan 05 2024 21:01 IST
2007 टी20 वर्ल्ड कप स्टार जोगिंदर शर्मा पर आयी आफत, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR हुई दर् (Image Source: Google)

2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हरियाणा के पुलिस डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) के खिलाफ हिसार निवासी की आत्महत्या में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया गया है। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेंद्र सिहाग के रूप में पहचाने गए पांच अन्य लोगों को भी नामित किया गया है। 

हिसार के रहने वाले पवन ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते 1 जनवरी को फांसी लगा ली थी। अगले दिन पवन की मां सुनीता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि प्रॉपर्टी से संबंधित एक मामले की अदालत में सुनवाई चल रही है। उन्होंने जोगिंदर शर्मा समेत छह लोगों पर उनके बेटे को परेशान करने का आरोप लगाया, जिसके कारण पवन ने आत्महत्या कर ली। 

पवन के परिवार ने उसके शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि आरोपियों को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण-Prevention of Atrocities) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस के सामने अपनी छह मांगें भी रखीं, जिनमें परिवार को आर्थिक सहायता और मामले की निष्पक्ष जांच करना शामिल है। 

इस घटना को लेकर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है और जांच के बाद ही एससी/एसटी की धारा जोड़ी जाएगी। इस बीच, जोगिंदर शर्मा ने मामले में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि, "मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। मैं न तो पवन को जानता हूं और न ही कभी उससे मिला हूं।"

Also Read: Live Score

बल्लेबाजी ऑलराउंडर जोगिन्दर ने भारत के लिए 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 9.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 विकेट चटकाए है। इस फॉर्मेट में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया है। इसके अलावा वनडे में 4 मैचों में भारत को रिप्रेजेंट किया है और 4.6 के इकॉनमी रेट की मदद से एक विकेट लिया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें