जी न्यूज ने किया वर्ल्ड कप 2015 तैयारियों का आगाज

Updated: Tue, Feb 10 2015 05:19 IST

नई दिल्ली/22 दिसंबर (CRICKETNMORE) । देश के बड़े न्यूज नेटर्वक जी न्यूज नेटवर्क ने वर्ल्ड कप 2015 की तैयारियों का आगाज कर दिया है। वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर जी न्यूज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां ने हिस्सा लिया। 

इस कार्यक्रम में जी न्यूज ने आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित अपने प्रोग्राम का लोगो लॉन्च किया। इस प्रोग्राम का नाम वर्ल्ड वार 2015 रखा गया है । जी न्यूज के इस कार्यक्रम के मौके इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ,अजय जडेजा के अलावा क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिल्डर रहे जोंटी रोड्स और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक मौजूद थे।  

प्रोग्राम लांच के मौके पर सिद्धू ने अपनी हाजीर – जवाबी से आने – वाले वर्ल्ड कप 2015 में इंडिया की उम्मीद को जगाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने से इडिया को वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा। सिद्धू ने एक बात और जोड़ते हुए कहा कि वर्ल्ड कप 2015 में इंडिया को जीतना है तो इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया में अपने लिए अनूकुल स्थिति बनानी पड़ेगी।
अजय जडेजा भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 15 में परफॉर्मेंस को लेकर बेहद ही सकारात्मक नजर आए। 
जी न्यूज के चीफ एडिटर सुधीर चौधरी ने कहा कि हमारा यह प्रोग्राम दूसरे स्पोर्ट्स चैनल के प्रोग्राम के मुकाबले काफी बेहतर होगा। 

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2015 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से कर रहे हैं जो 14 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें