बॉल टेम्परिंग विवाद दोबारा खड़े होने पर बोले पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड सेकर,बैनक्राफ्ट भड़ास निकाल रहा है

Updated: Mon, May 17 2021 22:12 IST
Image Source: Twitter

साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर की गई बॉल टेम्परिंग मामला हमेशा याद आने वाला है। यह कहना है 2018 में बॉल टेम्परिंग के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच रहे डेविड सेकर (David Saker) का। उन्होंने माना कि यह एक बहुत बड़ी गलती थी। सेकर का बयान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट के उस बयान के बाद आया है, जिसमें बैनक्रॉफ्ट ने हाल में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना को लेकर गेंदबाज पहले से ही अवगत थे।

2018 में हुए बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का जबकि डेविड वॉर्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ पर 12-12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।

सेकर ने रविवार को द ऐज और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, " जाहिर है उस समय कई चीजें गलत हुई थी। इसके लिए लगातार उंगलियां उठाई जा रही थी।"

उन्होंने कहा, " बहुत सारे लोगों को दोष दिया जा सकता है। मुझे भी दोष दिया जा सकता है। यह कोई और भी हो सकता है। इसे रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था। कैमरन बहुत अच्छा लड़का है। वह सिर्फ अपनी भड़ास निकालने के लिए ऐसा कर रहा है.. वह आखिरी नहीं होगा।"

सेकर ने माना की यह एक बहुत बड़ी गलती थी।

उन्होंने कहा, " इसके लिए आप मुझ पर उंगली उठा सकते हो, आप बूफ (तत्कालीन कोच डेरेन लैहमन) पर उंगली उठा सकते हैं। आप अन्य लोगों पर उंगली उठा सकते हो। निश्चित तौर पर आप ऐसा कर सकते हो। यह निराशाजनक है कि यह कभी खत्म होने वाला नहीं है। हम सब जानते हैं कि यह एक बहुत बड़ी गलती थी, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें