IND vs ENG T20: इंग्लैंड क्रिकेट ने किया ऐलान, ये 25 साल का खिलाड़ी होगा इंग्लिश टीम का नया उपकप्तान

Updated: Tue, Jan 21 2025 10:55 IST
Image Source: Google

England New White Ball Vice Captain Harry Brook: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी, बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने अपनी टीम के नए व्हाइट बॉल उपकप्तान (Vice Captain) के नाम की घोषणा कर दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से खुलासा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि उनका नया लिमिटेड ओवर क्रिकेट का वाइस कैप्टन कौन होगा। आपको बता दें कि उन्होंने 25 साल के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना है। गौरतलब है कि हैरी ब्रूक अपने देश के लिए 5 ODI मैचों में कप्तान की भी भूमिका निभा चुके हैं। इस दौरान इंग्लैंड को 2 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी जान लीजिए कि यंग हैरी ब्रूक को इंग्लैंड के फ्यूचर स्टार के तौर पर देखा जाने लगा है। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 24, वनडे क्रिकेट में 20 और टी20 क्रिकेट में 39 मैच खेल चुका है। टेस्ट फॉर्मेट में ब्रूक का यंग करियर बेहद शानदार रहा है और वो 58.48 की औसत से 2281 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 39.94 की औसत से 719 रन और टी20 इंटरनेशनल में 30.73 की औसत से 707 रन जोड़े हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में वो इंग्लैंड के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें