मीरपुर टेस्ट: तीसरे दिन का खेल भी हुआ रद्द

Updated: Fri, Jul 31 2015 13:38 IST
2nd day Play has been called off due to rain ()

मीरपुर (ढाका), 31 जुलाई | साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन शुक्रवार का खेल भारी बारिश में पूरी तरह धुल गया। कोमेन नाम के चक्रावाती तूफान के सक्रिय होने के कारण मीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार रात से ही जोरदार बारिश हुई। शुक्रवार को दोपहर तक लगातार बारिश होती रही और खेल के लायक हालात नहीं रह गए। 

खिलाड़ी दोपहर तक होटल भी नहीं छोड़ पाए थे। इसी को देखते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की। तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय पर शुरू होगा। बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बना लिए थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम एक समय तीन विकेट पर 180 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन एक के बाद एक विकेट खोने पर वह मुश्किल में आ गई। बांग्लादेश की ओर से इमरुल कायेस ने 30, मोमिनुल हक ने 40, महमुदुल्लाह ने 35, मुशफिकुर रहीम ने 65 और शाकिब अल हसन ने 35 रन बनाए। हक और कायेस ने दूसरे विकेट के लिए 69 और रहीम तथा महमुदुल्लाह ने चौथे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की।

तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था। बारिश के कारण इस मैच में दो दिनों का खेल नहीं हो सका था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें