2nd ODI: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवर में 270 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(67) रन विकेटकीपर एलेक्स कैरी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान मिचेल मार्श ने 60(59) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड ने क्रमशः 29(36), 29(27) रनों का योगदान दिया। आरोन हार्डी ने 25 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन बनाये। कैरी और हार्डी ने सातवें विकेट के लिए 55(47) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्रायडन कार्स ने अपने नाम किये। मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद और जैकब बेथेल 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट ओली स्टोन के खाते में गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 40.2 ओवर में 202 के स्कोर पर ढेर हो गयी। जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 61 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने 25 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। आदिल रशीद ने 34 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। बेथेल ने 35 गेंद में 4 चौको की मदद से 25 रन और ब्रायडन कार्स ने 46 गेंद 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने अपनी झोली में डाले। 2-2 विकेट जोश हेज़लवुड, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी ने लिए। एडम ज़ाम्पा ने एक विकेट चटकाया।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, विल जैक, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, ओली स्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।