पाकिस्तान की क्रिकेट महिला टीम ने बांग्लादेश को हराया, इन दो महिला क्रिकेटरों की शानदार पारी

Updated: Mon, Oct 28 2019 17:56 IST
twitter

लाहौर, 28 अक्टूबर | कप्तान बिस्माह मारूफ और सलामी बल्लेबाज जेवरिया खान के अर्धशतकों के बाद सादिया इकबाल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 15 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने जेवरिया और सिद्रा अमीन द्वारा पहले विकेट के लिए जोड़े गए 35 रनोंम की बदौलत तीन विकेट पर 167 रन बनाए।
मारूफ ने 50 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली जबकि जेवरिया ने 44 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 95 रन जोड़े।

बांग्लादेश की टीम जहांआरा की तूफानी पारी के बावजूद लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई। बांग्लादेश की टीम ने एक समय 52 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। इकबाल ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें