लगातार दूसरे मैच हुए रोहित शर्मा हुए 0 पर आउट, फारूकी ने इस तरह किया क्लीन बोल्ड, देखें Video

Updated: Sun, Jan 14 2024 21:29 IST
लगातार दूसरे मैच हुए रोहित शर्मा हुए 0 पर आउट, फारूकी ने इस तरह किया क्लीन बोल्ड, देखें Video (Image Source: Google)

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खाता नहीं खोल पाए। उन्हें पहले ही ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने बोल्ड कर दिया। रोहित पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे। ये रोहित शर्मा का 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पारी का पहला ओवर करने आये फजलहक फारूकी ने 5वीं गेंद लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर डाली। वहीं भारतीय कप्तान रोहित ने इस गेंद पर आगे बढ़कर  पुल शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद को अच्छा बाउंस भी मिला और रोहित लाइन मिस कर गए। फारूकी की ये गेंद ऑफ स्टंप से जा टकराई। पिछले मैच की तरह रोहित इस मैच में भी 0(1) के स्कोर पर आउट हो गए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम  20 ओवरों में 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। गुलबदीन नायब ने 57(35), नजीबुल्लाह जादरान ने 23(21), मुजीब उर रहमान ने 21(9) और करीम जनत ने 20(10) रन की पारियां खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हासिल किये। स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किये। शिवम दुबे एक विकेट लेने में सफल रहे। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान। 

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें