2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके जोश इंगलिस, स्कॉटलैंड को 70 रन से हराते हुए सीरीज पर किया 2-0 से कब्ज़ा

Updated: Fri, Sep 06 2024 22:22 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेंज क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग में खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में जोश इंगलिस (Josh Inglis) के शतक की मदद से स्कॉटलैंड को 70 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। 

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 103(49) रन जोश इंगलिस ने बनाये। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने 43 गेंद में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

कैमरून ग्रीन ने 36(29) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इंगलिस और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 92(52) रन की साझेदारी की। मार्कस स्टोइनिस ने 20 गेंद में नाबाद 20 रन बनाये। इंगलिस और स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 64(43) रन जोड़े। टिम डेविड 7 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैडली करी ने स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। एक विकेट क्रिस्टोफर सोल के खाते में गया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 126 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैकमुलेन ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्ज मुन्से ने 9 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्टोइनिस ने अपनी झोली में डालें। 2 विकेट ग्रीन ने हासिल किये। जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट और एडम ज़ाम्पा को एक-एक विकेट मिला। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़ाम्पा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), चार्ली टियर (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें