2nd T20I: भारत की जीत में चमके नितीश और रिंकू, बांग्लादेश को 86 रन से मात देते हुए सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा

Updated: Wed, Oct 09 2024 22:28 IST
Image Source: Google

भारत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश को 86 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

भारत ने घर पर लगातार सातवीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है। अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(34) रन नितीश रेड्डी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। रिंकू सिंह ने 53(29) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। 

नितीश और रिंकू ने चौथे विकेट के लिए 108 (49) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। रिंकू और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 36(21) रन जोड़े। स्पिनर रिशाद हुसैन ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान 2-2 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। परवेज़ हुसैन इमोन और मेहदी हसन मिराज ने क्रमशः 16(12), 16(16) रन का योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने भारत की तरफ से 2-2 विकेट अपने नाम किये। एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने अपनी झोली में डालें। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें