रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3.4 ओवर में 9 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए है। स्टंप्स के समय सैम अयूब 6(6) रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान ने मात्र 21 रन की लीड ले ली है। बांग्लादेश की तरफ से दोनों विकेट हसन महमूद ने चटकाए। 

Advertisement

बांग्लादेश की पहली पारी 78.4 ओवर में 262 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और पाकिस्तान को 12 रन की मामूली लीड मिली। लिटन दास ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 228 गेंद में 13 चौको और 4 छक्कों की मदद से 138 रन की शतकीय पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 124 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। खुर्रम शहजाद ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किये। मीर हमजा और मोहम्मद अली ने 2-2 विकेट चटकाया। 

Advertisement

पाकिस्तान की पहली पारी  85.1 ओवर में 274 के स्कोर पर सिमट गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 58(110) रन सैम अयूब के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान शान मसूद ने 57(69) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। आगा सलमान ने 54(95) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम ने 77 गेंद में 2 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किये। शाकिब अल हसन और नाहिद राणा को एक-एक विकेट मिला। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मीर हमजा, मोहम्मद अली। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार