2nd Test: लिटन और मिराज ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में ये महारिकॉर्ड बनाने वाली बनी पहली जोड़ी

Updated: Sun, Sep 01 2024 20:35 IST
Image Source: Google

लिटन दास (Litton Das) और मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें या उससे कम विकेट के लिए 150 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली। वो ऐसा कारनामा करने वाली पहली जोड़ी बन। बांग्लादेश ने पहली पारी में 26 रन के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे। 

लिटन और मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सातवें विकेट के लिए 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में वापस लेकर आये। लिटन ने 228 गेंद में 13 चौको और 4 छक्कों की मदद से 138 रन की शतकीय पारी खेली। मिराज ने 124 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

टेस्ट इतिहास में यह दूसरी बार है कि किसी टीम ने एक सीरीज में दो बार 150 से अधिक की साझेदारियां की हैं। मेहदी हसन मिराज और मुश्फिकुर रहीम ने पहले टेस्ट में 196 रन जोड़े थे। इससे पहले, न्यूज़ीलैंड ने 2005-06 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में दो बार ऐसा कारनामा किया था। पाकिस्तान की पहली पारी  85.1 ओवर में 274 के स्कोर पर और बांग्लादेश की पहली पारी 78.4 ओवर में 262 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और पाकिस्तान को 12 रन की मामूली बढ़त मिली। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3.4 ओवर में 9 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए है। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मीर हमजा, मोहम्मद अली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें