दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ खेलेंगे या नहीं, कोच रवि शास्त्री ने किया कंफर्म !

Updated: Fri, Feb 28 2020 14:23 IST
twitter

28 फरवरी। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने माना है कि वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम पूरी तरह से न्यूजीलैंड के सामने नतमस्तक हो गई थी, लेकिन उस हार ने टीम को सुधार के लिए मजबूर किया और वह अब दूसरे टेस्ट मैच में बेहतर होकर उतरेगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से हेग्ले ओवल मैदान पर शुरू हो रहा है। पहले टेस्ट मैच में भारत को 1-0 से हार मिली थी।

शास्त्री ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से नकार कर दिए गए थे, लेकिन मुझे हमेशा से लगता है कि इस तरह की चीजें होना कई बार अच्छा होता है। इससे आपकी मानसिकता खुलती है।" उन्होंने कहा, "एक हार का यह मतलब नहीं है कि हमें घबराने की जरूरत है। टीम तैयार है, वह जानते हैं कि क्या हो सकता है और वो इसके लिए तैयार हैं।"

इसके अलावा रवि शास्त्री ने पृथ्वी शॉ के फिट होने की बात भी कही है। रवि शास्त्री ने कहा कि पृथ्वी फिट है और वो दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। गौरतलब है कि शॉ के पांव में सूजन थी जिसके कारण प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें