2nd Test: रिकेलटन ने शतक और कप्तान बावुमा ने जड़ा अर्धशतक, श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन स्टंप्स तक बनाया 269/7 का स्कोर
साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रयान रिकेलटन (Ryan Rickelton) के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 86.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 269 रन बनाये।
रयान रिकेलटन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 250 गेंद में 11 चौको की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक है। इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान टेम्बा बावुमा ने 109 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रिकेलटन और बावुमा ने चौथे विकेट के लिए 133 (224) रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। काइल वेरिन 84 गेंद में 6 चौको की मदद से 48 रन बनाकर खेल रहे थे। रिकेलटन और वेरिन ने छठे विकेट के लिए 77(158) रन जोड़े। एडेन मार्करम ने 35 गेंद में 4 चौको की मदद से 20 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट लाहिरू कुमारा ने अपने नाम किये। 2 विकेट असिथा फर्नांडो को मिले। एक-एक विकेट प्रभात जयसूर्या और विश्व फर्नांडो के खाते में गया।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा।