3 ऑलराउंडर जिन्हें सैम कुरेन की जगह IPL 2021 में शामिल कर सकती है CSK

Updated: Sat, Jun 12 2021 14:52 IST
Image Source: Google

IPL 2021: बीसीसीआई ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे  31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल होने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में शिरकत नहीं करेंगे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सैम कुरेन की जगह इन 3 ऑलराउंडर पर दाव लगा सकती है।

जेम्स फॉकनर: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर इस वक्त पीएसल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। सैम कुरेन की जगह जेम्स फॉकनर धोनी की टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। जेम्स फॉकनर ने अब तक 60  आईपीएल मैचों में 135.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 59 विकेट भी हैं।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम सैम कुरेन के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। कॉलिन डी ग्रैंडहोम गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अब तक आईपीएल में 25 मैच खेले हैं जिसमें 134.67 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 6 विकेट भी हैं।

थिसारा परेरा: श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। थिसारा गेंद से भी राजस्थान रॉयल्स के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। परेरा ने अब तक आईपीएल में 37 मैच खेले हैं जिसमें 137.46 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 31 विकेट भी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें