3 बड़े कारण आखिर सेमीफाइनल में क्यों हारी टीम इंडिया

Updated: Thu, Nov 10 2022 17:00 IST
Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को जमकर कूटा और एकतरफा मुकाबले को जीत लिया। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में रनचेज कर लिया और टीम इंडिया को कभी ना भूलने वाला दर्द दे दिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के पीछे क्या वजह हो सकती है इसको डिटेल में समझते हैं-

1) पावरप्ले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी: टीम इंडिया के हार के पीछे की बड़ी वजह दोनों ओपनर हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी पावरप्ले में कछुए से भी धीमी गति से रन बनाते हुए नजर आए जिसका दबाव मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर पड़ता साफ दिखा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी रोहित-राहुल फ्लॉप रहे थे।

2) चहल को नहीं मिला मौका: टी-20 क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल हो या टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच चहल ने हर जगह खुदको साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान पर चहल अश्विन से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे।

यह भी पढ़ें: नहीं होने दूंगा भारत-पाकिस्तान का फाइनल: जोस बटलर

3) केएल राहुल का लगातार खराब प्रदर्शन: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़ी टीमों और बड़े मैचों में फ्लॉप रहे। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल की पारी को छोड़ दिया जाए तो बड़ी टीमों के खिलाफ राहुल का बल्ला खामोश ही रहा। केएल राहुल का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया को ले डूबा अगर हम ये कहें तो इस बात से शायद ही किसी को हैरानी हो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें