क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

Updated: Tue, Jul 27 2021 19:00 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रुणाल पांड्या का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद रद्द हो गया है।

अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला 28 जुलाई(बुधवार) को खेला जाएगा। इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में पांड्या की जगह इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

1) कृष्णप्पा गौतम - ऑफ स्पिन- ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने भारत की ओर से तीसरे वनडे में अपना वनडे डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने बल्ले से दो रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज मिनोद भानुका को आउट किया था। क्रुणाल पांड्या की गैरमौजूदगी में गौतम टीम के लिए सबसे बड़े विकल्प होंगे। 

आईपीएल में फिलहाल गौतम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल है। उससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे जहां उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी और साथ ही विकेट भी चटकाए थे।.

2) नितिश राणा - केकेआर की ओर से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज नितिश राणा को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि उन्हें उस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। अगर क्रुणाल पांड्या की जगह नितिश राणा टीम में आते है तो टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो जाएगी।

3) राहुल चाहर - क्रुणाल पांड्या की जगह राहुल चाहर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि राहुल बल्लेबाजी में इतने मजबूत नहीं है लेकिन गेंदबाजी में वो अपनी स्पिन से काफी कहर बरपा सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने इस सीजन के 7 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें