टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जिनका यह आखिरी Asia Cup होगा, एक खिलाड़ी सिर्फ 32 साल का

Updated: Tue, Aug 09 2022 13:13 IST
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जिनका यह आखिरी Asia Cup होगा, एक खिलाड़ी सिर्फ 32 साल का (Image Source: Google)

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। इस टूर्नामेंट का आगाज यूएई में 27 अगस्त को होगा और भारत अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 2023  में होने वाला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। आइए आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो संभवत: अपना आखिरी एशिया कप खेल रहे हैं।

दिनेश कार्तिक

37 वर्षीय दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।  आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारत की टी-20 टीम में बतौर फिनिशर वापसी की। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें एशिया कप 2022 के लिए टीम में चुना गया है। 

हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है कि कार्तिक अगले साल इस टूर्नामेंट में खेल पाएं। कार्तिक भारत के लिए सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं, उन्हें अन्य फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। अगला एशिया कप संभवत: 50 ओवर फॉर्मेट का होगा, ऐसे में उनको टीम में जगह मिलना मुश्किल है।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अश्विन भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं। उन्हें टी-20 टीम में कुछ मौके मिले हैं, लेकिन वनडे टीम में उनकी वापसी मुश्किल है। युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे स्पिन गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वनडे फॉर्मेट में होने वाले अगले एशिया कप में अश्विन का खेलना मुश्किल होगा। 


भुवनेश्वर कुमार

मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार भारत की लिमिटेड ओवर टीम के प्रमुख सदस्य है। 32 साल के भुवी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होगा। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मोहम्मद सिराज जैसे उभरते हुए गेंदबाज टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह औऱ जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में उन्हें अगले एशिया कप लिए भारतीय टीम में शायद ही मौका मिले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें